Tuesday, November 03, 2009

सरकारी कवि सम्मलेन

आजकल कवि सम्मलेन का प्रचार -प्रसार है ।
कवि सम्मलेन उद्योग है , व्यापार है ।
और कोई खेती न लहलहाए , लेकिन कवियों की खेती में बहार है ।
हालाँकि उसमें भी काफी खरपतवार है ।
यह अलग बात है की अभी तक यह इंडस्ट्री उद्योगपतियों और फिल्मी कलाकारों की नज़रों में नहीं आई
है
तभी आईपील की तरह कवियों की कोई आईपील (इंडियन पोयटिक लीग ) नही बन पाई है ।
वरना हर कवि सम्मलेन में कुछ गिने-चुने, नमी- गिरामी कवि ही नज़र आते ।
छुटभय्ये कवि तो मौका ही नही पाते ।

फिर भी इस इंडस्ट्री की हालत बहुत अच्छी नहीं है ।
आजकल यह ठेकेदारों के नज़रों में आ गई है ।
इनमे से अधिकांश नॉन - पोअत्ट्स हैं, जो कवि श्रेरीं में तो नहीं आते हैं , फिर भी सारे देश में संयोजक के रूप में जाने जाते हैं ।
ऐसे कुछ ठेकेदार जो ठोढी बहुत तुकबंदी भी जानते हैं, अपने आप को सबसे बड़ा कवि मानते हैं ।
अगर इनमें से कुछ पत्रकार भी हुए तो बड़े -बड़े सरकारी अधिकारी भी इन्हे अच्छी तरह पहचानते हैं ।
और यह सरकारी कवि सम्मेलनों का संयोजन अपना पहला हक़ मानते हैं ।
आयोजक भी बेचारा अच्छी कवरेज के लालच में इनसे ही संयोजन करवाता है ।
इसीलिये इन कार्यक्रमों में छुटभय्ये कवियों को मौका नहीं प्राप्त होता है ।

फिर भी एक युवा कवि महोदय डीऍम के पिए से रिश्तेदारी की वजह से एक सरकारी कवि सम्मलेन का संयोजन पा गए ।
यह खुशखबरी लेकर मेरे पास आ गए ।
कई कवियों के बारे में मुझसे डिस्कस किया । उनका नम्बर लिया ।
मैंने भी उन्हें हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया ।
अगले सप्ताह वे मुझसे फिर टकराए । बहुत उदास नज़र आए ।
मैंने पूछा , भाई इस उदासी की वजह क्या है ?
क्या आपका कवि सम्मलेन किसी और ने झटक लिया है ?
वे बोले नही , कार्यक्रम तो अभी मैं ही करवा रहा हूँ ।
पर यह समझिये की बस सरकारी ज़िम्मेदारी निभा रहा हूँ ।
मैंने कहा , जब आप ही करवा रहे हैं तो इतना उदास क्यो नज़र आ रहे हैं ।
बताइए किसको -किसको बुलवा रहे हैं ।

वे बोले - पाँच पत्रकार हैं । पाँच डीऍम साहब के रिश्तेदार हैं ।
पाँच एसडी ऍम साहब के रिश्तेदार हैं । पाँच नाम मंत्री जी ने भिजवाए हैं ।
पाँच विधायक जी की चिट्ठी लेकर आए हैं । पाँच नाम सी. ई. ओ. साहब ने दिए हैं ।
पाँच के लिए मुहल्ले के दरोगा जी का दबाव है । अभी पाँच नाम और आने हैं ।
क्योंकि कुल चालीस कवि ही बुलवाए जाने हैं ।
अब अगर कोई और सिफारिश नही आई तो आप को भी बुलवाऊंगा ।
पर अगर कहीं कुछ सिफारिशी नाम और आ गए तो शायद मैं भी कविता नहीं पढ़ पाऊँगा ।
इतना कहते -कहते उनका गला भर आया । अब तो आप समझ गए होंगे सरकारी कवि सम्मलेन की माया ।

लेख़क - डॉ . कमलेश दिवेदी
[APPNAME]

आमिर बोले - खूब कही !

खूबचंद ने अपनी मेमोरी पर एक नज़र दौडाई तो पाया की कुछ भूल रहे हैं। काफी ज़ोर डालने पर याद आया की ‘गजनी’ वाले संजय सिंघानियाँ का इंटरव्यू का लेना है। शार्ट टर्म मेमोरी लॉस। लेकिन खूबचंद फिर भूल गए की आखिर किस मुद्दे पर बातचीत करनी है। फिर दीवार पर गजनी वाले खूबचंद ने अपने मोबाइल को रिकॉर्ड पर डाला और आमिर खान से बातचीत करने लगे- सर, मैं आपका इंटरव्यू लेना चाहता हूँ
कौन हो तुम ! जल्दी लो जो भी लेना है वरना मैं भूल भी सकता हूँ की तुम क्या लेने आए हो ? वास्तव में मुझे एक रोग हो गया है, जिसमे कुछ याद्दाश्त से सम्बंधित मामला है लेकिन क्या है मझे याद नहीं। जी मैं उसी से सम्बंधित आपका इंटरव्यू करना चाहता हूँ । खूबचंद ने बालों में बनी पगडण्डी पर अपनी निगाहें दौड़ाईं
आज तो मैं अपनी डायरी घर पर ही भूल आया हूँ उसी में सब लिखा है- आमिर खान ने अपने दाहिने-बाएं कुछ टटोल कर कहा । अच्छा तो मैं चलता हूँ कल आप लेते आएगा।

मैं या तो खूद आ जाऊँगा या फिर किसी को भेज दूँगा उसे दे दीजियेगा।
आमिर खान ने अपनी तर्जनी उंगली सर पर बनी उस सूखी नहर छाप नाली में फिराई । अचानक कुछ याद आया- हाँ, हाँ खूबचंद जी बैठिये । हाँ पूछिए क्या पूछना है ? अभी मुझे पन्द्रह मिनट सब याद रहेगा। फिर धीरे-धीरे सब भूल
जाऊँगा।
आपने ‘गजनी’ बनाई लेकिन हीरो आप ख़ुद है । जनता को बेवकूफ बनाया । जनता तो ‘गजनी’ के सुलतान को देखना चाहती थी। आपने लफंगा दिखाया ।
मैं कुछ अलग हटकर हूँ - आमिर बोले।
आपका हीरो थोडी ही देर बाद सब भूल जाता था, ऐसा क्यों ?
ये थ्योरी हमने फ़िल्म पिटने की दशा के लिए बनाई थी ।
आपका हीरो अपने हाथ-पैर पर लिखना नही भूलता था । कपड़े पहनना नही भूलता था ।

वो हीरो था उसे थोड़ा बहुत याद रखना ज़रूरी था।
लेकिन आपका हीरो अपनी बालों की स्टाइल कभी नहीं भूला ? आमिर मियां रहमान को आस्कर मिल जाने के ट्रौमा से अभी बहार नही निकल पाये थे । गरजकर बोले- आप इंटरव्यू-विन्टर्र्व्यू बंद कीजिये । मैं ‘लगान’ के समय से परेशान हूँ की मुझे आस्कर क्यों नही मिला ? खूबचंद बिना मुद्दे के थे सो कांफिडेंस के साथ बोले- बुरा मत मानियेगा आमिर साहब । आस्कर देते हैं अँगरेज़ लोग । आपने ‘लगान' में अंग्रेजों की तिड़ी बुला दी थी। उनको देना ही नही था। हारा हुआ अँगरेज़ भला हारने वाले को ऑस्कर देगा ?
तो स्लम्डाग को क्यों दिया ? आमिर ने आँसू भरकर पुछा । अपने आपको अंग्रेजों के सामने जितना बड़ा  डाग 
बनाओगे, उतना ही पाओगे । अगली बार आप बनायिगा- ग्रैंड सन ऑफ़ स्लम्डाग । आमिर बोले - ये अपने खूब कही ।

लेखक- सर्वेश अस्थाना
[APPNAME]