Sunday, July 25, 2010

ऑपरेशन मजनू

        कॉलेज  खुल  गए  हैं . चारों  ओर  स्टूडेंट  कि  बहार  है . गर्ल्स  कॉलेज  के  आसपास  हर  सड़क, हर  गली  कुछ  ज्यादा  ही  गुलज़ार  है . हमारे  शहर  के 1 गर्ल्स  कॉलेज  के  आसपास की  गलियों  का  तो  सिचुएशनल  नामकरण  भी  हो  चुका  है . हर  गली  अपनी  पहचान  के अकॉरडिंग नज़र  भी  आती  है . 

द्रश्य 1- साजन  गली (यह  गली  बहुत  निराली  है . यह  उन  लोगों  का  ही  मीटिंग  स्पॉट  है, जिनकी  शादी  महीने  दो  महीने  पहले  हुई  है  या  2-4 महीने  बाद  होने  वाली  है).  गली  में  1 लड़का  1 लडकी  से  बात  करता  हुआ नज़र आ रहा  है . 1 पुलिस वाला उनके पास जाकर दोनों को हड़का रहा है . लड़का कह रहा है यह मेरी पत्नी है . मैं इसे फीस के पैसे देने आया हूँ . अभी-अभी बैंक से निकालकर लाया हूँ . लड़की भी अपनी मांग का सिन्दूर दिखा रही है लेकिन पुलिस वाला सैटिसफाइड नहीं हो रहा है . तभी लड़का अपने पर्स से कुछ निकालकर पुलिसवाले को पकड़ाता है . पुलिसवाला फुल्ली सैटिसफाइड होकर वहां से चला जाता है . 

द्रश्य 2- मजनू गली (इस गली में अक्सर ऐसे लड़के-लड़कियां आते हैं, जिनका प्यार अभी परवान चढ़ रहा है . इसलिए पुलिस को यहाँ भी दखल देना पड़ रहा है ). गली में पुलिसवाला 1 मजनू को पीट रहा है . हाथ पकड़कर घसीट रहा है . आसपास जुटी भीड़ को मज़ा आ रहा है . मजनू के सिर पर उस्तरे से चौराहा बनाया जा रहा है . वह चिल्ला रहा है- सर आप बहुत ज़ुल्म ढा रहे हैं . मुझे गली में पकड़ा है लेकिन मेरे सिर पर चौराहा बना रहे हैं . दोबारा इस गली में नज़र मत आना- कहते हुए पुलिसवाला मुस्कुरा रहा है . 
  
द्रश्य 3- आवारा गली (इसमें वही लोग आते हैं जो बाकी दो गलियों में जाने के काबिल नहीं रह जाते हैं ). गली में 1 महिला 1 पुरुष को पीट रही है . उनकी बातचीत से पता चल रहा है कि पिटने वाला पुरुष उसका हसबैंड ही है . पुलिस महिला के पास जाती है . पति को पीटने का कारण पूछने पर महिला बताती है- जनाब ऑफिस जल्दी जाने का बहाना करके डेली इधर आकर अपनी आँखे सेंक रहे हैं . बुढ़ापा दस्तक दे रहा है, फिर भी जवानी के ख्वाब देख रहे हैं . इसलिए मजबूरी है . इनकी ओवरहौलिंग ज़रूरी है . पुलिसवाला मुस्कुराता है .  पिटे हुए पति को 2 हाथ लगाकर वहां से चला जाता है . 

द्रश्य 4- अंत में आपको कॉलेज के ठीक सामने बने पार्क में ले जा रहे हैं . पार्क के 1 कोने में दरोगा जी महिला सिपाही के साथ बैठे बतिया रहे हैं . बात करते हुए थोडा-थोडा उससे सटते जा रहे हैं . तभी उनके इंस्पेक्टर साहब वहां आ जाते हैं . दरोगा जी को हडकाते हैं- कॉलेज छूटने का टाइम हो रहा है और आप यहाँ गुलछर्रे उड़ा रहे हैं . दरोगा जी हकलाते हुए महिला सिपाही की ओर इशारा करते हैं- सर, हम तो इसे ऑपरेशन मजनू के बारे में समझा रहे हैं . इंस्पेक्टर साहब महिला सिपाही पर 1 नज़र मारते हैं . फिर दरोगा जी से कहते हैं- ठीक है, कल से ऑपरेशन मजनू की कमान हम अपने हाथ में ले लेंगे . दरोगा जी थाने कि ओर जा रहे हैं . इंस्पेक्टर साहब मुस्कुरा रहे हैं .  




लेखक- डा. कमलेश द्विवेदी 
[APPNAME]
Mother's Day - Summer Logo 125x125



















Cafe Britt Gourmet Coffee - Free shippingSave over $120 on 50 coffee bags - FREE shipping
ChocolateSource.com
Cafe Britt Coffee - Plantation Direct!








100% Organic Coffee - Free shipping120x120 Banner

Gourmet Gifts from $19.99

Spend Less, Get More at BulbAmerica.com



Cherry Moon Farms



GO GREEN & SAVE ENERGY Save 8% OFF Fluorescent Bulbs - use Coupon Code: 10bagaf10005
Gourmet Gifts from $19.99Pronto 160*600


468x60
AAdvantage 468 x 60
Pronto 728x90.jpg

Up to 80% off brand name skincare cosmetic

Wakaya 468x60250x250




Check our calling rates and save for real!
Pague menos y hable m�s!







[APPNAME]

Friday, July 16, 2010

पॉल बाबा कि जय हो


         श्रीमान ऑक्टोपस पॉल के प्रति मेरी श्रद्धा बढ़ गई है . वे अपनी भविश्यवाणी के साथ सही साबित हुए . स्पेन अब फुटबॉल का नया विश्व विजेता है . स्पेन कि इस जीत में पॉल बाबा की बड़ी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका रही है . पॉल बाबा के दिमाग पर मुझे गर्व होने लगा है . हालाँकि पॉल बाबा जानवर सरीखे हैं, परन्तु उनकी सोच और अनुभव का दायरा हम इंसानों से कहीं ज्यादा विशाल है . कमल देखिये कल तक 8 पैरों वाले ऑक्टोपस को लोग हेयभरी निगाहों से देखते थे, उसे खतरनाक जानवर कहते-बताते थे लेकिन फुटबॉल विश्व कप में इन्ही ऑक्टोपस पॉल बाबा कि भविश्यवाणीयों ने अदभुत इतिहास सा रच दिया है . आज समूचे विश्व में पॉल बाबा के ही जयकारे और चर्चे हैं . पॉल बाबा जिससे लिपट गए उसकी तो बस लॉटरी लग गई . विश्व में ऐसा कमाल हमें बहुत कम ही देखने-सुनने को मिलता है . 
           प्रगतिशील कह रहे हैं कि पॉल बाबा ने अपनी भविश्यवाणीयों के साथ खेल और समाज के बीच अंधविश्वास को बढाया है . खेल और खिलाड़ी दोनों ही अन्धविश्वासी बनते जा रहे हैं . लेकिन मैं प्रगतीशीलों के इस कथन से सहमत नहीं हूँ . अरे, अन्धविश्वासी होना विश्वासी होने से कहीं अधिक सुख व सुविधाकारी है . जब तक आप विश्वासी बने रहते हैं, अपनी ही नाक ऊंची करके चलते हैं, पर अंधविश्वास की शरण में जाने से आप खुद कुछ नहीं रहते जो रहता है सब अलां-फलां का मत रहता है . उनके मतों को मानते रहिये और पॉल बाबा जैसों की जय बोलते रहिये . 
           कहते हैं कि जानवर इंसान से कहीं ज्यादा समझदार होते हैं . जिस सोच और समझ तक इंसान जाने का जुगाड़ बैठा रहा होता है, जानवर वहां उससे पहले ही पहुंचकर उसका काम तमाम कर देते हैं . पॉल बाबा ने बस यही तो किया और परिणाम आपके सामने है . मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूँ कि पॉल बाबा की भविश्यवाणी के सामने बड़े से बड़े ज्योतिषी तक फेल साबित हुए हैं . आज ज्योतिषियों का ज्योतिष पॉल बाबा के सामने पानी भर रहा है . हो सकता है कि अब ज्योतिषी भी अपने-अपने पॉल बाबाओं की तलाश में जी-जान से जुट गए हों .
          वैसे मैं सच बताऊँ मैं भी 1 अदद पॉल बाबा के जुगाड़ में हूँ . दरअसल, मैं पॉल बाबा की शरण में इसलिए जाना चाहता हूँ ताकि जान सकूं कि मेरा साहित्यिक व लेखकीय कैरियर कैसा रहेगा . मैं कब तक 1 बड़ा और महान लेख़क बन पाउँगा . पॉल बाबा के प्रति अंधविश्वास मुझे भाने लगा है . उनकी सच को भापने कि शक्ती वाकई कमाल की है . अगर पॉल बाबा मुझे मिल जातें हैं, तो उन्हें मैं अपने साथ ही रखूंगा, ताकि समाज और साहित्य की बुरी नज़रों से खुद को सुरक्षित रख सकूं . वाकई पॉल बाबा तुम महान हो . तुम्हारी जय हो . जय हो .


लेख़क- अलंकार रस्तोगी                   
[APPNAME]

Thursday, July 15, 2010

Visit 2ktshirts.com

Visit 2ktshirts.comAutoSport Automotive Outfitters (180x150)
Corel.comCorel.com
Corel.com
Corel.com
Corel.com
Corel.com
Corel.com

Corel.com
Corel

Discovery Channel Brand Logos - 120x60Discovery Channel Brand Logos - 120x60
Barack Obama_145x145.jpegTwilight 2010 Calendar

DBS_125x125_gifCCUS_125x125_Dad.gif

Dinette.com - Entertain for Less
Dinette.com - Quality Since 1949
Dinette.com - Beautiful Dining Sets, Minus the Retail Price [APPNAME]