Tuesday, December 01, 2009

क्योंकि मैं एक्सपर्ट हूँ

सवाल- शेयर बाज़ार ऊपर-नीचे क्यों जाता है ? 
जवाब- यह कोई नहीं जानता है पर सब बताते हैं । बताने के पैसे मिलते हैं ।
सवाल- ऐसा क्यों होता है ? 
जवाब- क्योंकि ऐसा करना एक्स्पर्टतत्व कहलाता है ।

सवाल- ऐसा करना एक्स्पर्टतत्व क्यों कहलाता है ? जवाब- क्योंकि एक्सपर्ट वो होता है, जो सूट-पैंट पहनकर शेयर बाज़ार के ऊपर-नीचे जाने की व्याख्या करता है ।
सवाल- जो सूट-पैंट नहीं पहनता, क्या वह एक्सपर्ट नहीं होता ? जवाब- जो सूट-पैंट नहीं पहनता, वह एक्सपर्ट नहीं निवेशक होता है, जिसकी रकम, सूट-पैंट समेत शेयर बाज़ारमें घुस चुकी होती है । निवेशक के पास सूट-पैंट नहीं सवाल होते हैं । बवाल होतें हैं । चिंताएं होतीं हैं ।
सवाल- शेयर बाज़ार ऊपर क्यों जाता है ? जवाब- क्योंकि वह उस टाइम नीचे नही जा रहा होता है । मतलब वह गढ्ढे में नहीं जा रहा होता है ।


सवाल- शेयर बाज़ार नीचे क्यों जाता है ? जवाब- क्योंकि वह ऊपर नहीं जा रहा होता है ।
सवाल- शेयर बाज़ार ऊपर क्यों जाता है ? जवाब- क्योंकि उस टाइम डॉलर गिर रहा होता है ।
सवाल - शेयर बाज़ार ऊपर क्यों जाता है ? जवाब- क्योंकि उस टाइम डॉलर चढ़ रहा होता है ।
सवाल- शेयर बाज़ार ऊपर क्यों जाता है ? जवाब- क्योंकि उस टाइम डॉलर न चढ़ रहा होता है, न गिर रहा होता है ।


सवाल- एक ही सवाल के जवाब अलग -अलग क्यों हो सकते हैं ? जवाब- एक्सपर्ट एक ही सवाल के जवाब एक ही बार में अलग-अलग दे सकता है । एक्सपर्ट-एक्सपर्ट होता है ।
सवाल- शेयर बाज़ार गिरा क्यों ? जवाब- क्योंकि इंडोनेशिया में भूकंप आ गया ।
सवाल- शेयर बाज़ार उठा क्यों ? जवाब- क्योंकि इंडोनेशिया में भूकंप आ गया ।
सवाल- शेयर बाज़ार न गिरा, न उठा, क्यों ? जवाब- क्योंकि इंडोनेशिया में भूकंप आ गया ।
सवाल- आप हर सवाल का जवाब इंडोनेशिया के भूकंप में ही क्यों दे रहे हैं ? जवाब- एक्सपर्ट आप हैं या मैं ।


सवाल- शेयर बाज़ार ऊपर क्यों गया ? जवाब- उस सीरियल की हिरोइन ने चौथी शादी करने का मन बना लिया था इसलिए ।
सवाल- अगले दिन शेयर बाज़ार फिर क्यों गिरा ? जवाब- क्योंकि उस सीरियल की हिरोइन ने चौथी शादी का मन बना लिया था इसलिए ।
सवाल- उस दिन तो शेयर बाज़ार न गिरा न चढा ? जवाब- क्योंकि उस सीरियल की हिरोइन ने चौथी शादी करने का मन बना लिया था इसलिए । सवाल- आप हर सवाल का जवाब चौथी शादी में ही क्यों दे रहे हैं ? जवाब- एक्सपर्ट आप हैं या मैं ।
बात में दम है । आप ही बताइए एक्सपर्ट आप हैं या मैं ।

लेखक- आलोक पुराणिक

[APPNAME]

1 comment:

Hi!!!!! You Are Free To Post Comment.