20-20 वर्ल्ड कप से इंडियन टीम के बाहर हो जाने पर हो-हल्ला हो रहा है . इस खाकसार को टीम के कई खिलाडियों से बात करने का मौका मिला . बातचीत ऑन रिकार्ड कर रहा हूँ , इसलिए सबके नाम ऑफ रेकौर्ड कर रहा हूँ .
सवाल- आप इतना महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हार गए . आखिर आप करते क्या हैं . बताइए आपकी दिनचर्या क्या है ?
जवाब- सुबह 12 बजे सोकर उठते हैं, क्यूंकि सुबह 5 बजे सोते हैं . आइपिअल की पार्टियों में हमारा जाना कम्पलसरी है . जिन्होंने हमें खरीदा है, वो हमसे क्रिकेट के अलावा सब्जी काटने से लेकर दारू बेचने तक का काम ले सकतें हैं . सो उनकी पार्टी में जाकर सुबह 12 बजे उठते हैं . फिर देखते हैं की खास श्येद्यूल क्या है . मतलब साबुन के लिए मॉडलिंग करनी है या ब्यूटी क्रीम के लिए . फिर तैयार होकर निकल पड़ते हैं . 2 से शाम 7 बजे तक शूटिंग चलती है . शाम 7 के बाद आइपिअल के मैच हो लेते हैं . फिर मैच के बाद पार्टी . पार्टी के बाद उठना और निकल पड़ना तेल-साबुन बेचने . लाइफ बिजी हो गयी है .
सवाल- आप इतना महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हार गए . आखिर आप करते क्या हैं . बताइए आपकी दिनचर्या क्या है ?
जवाब- सुबह 12 बजे सोकर उठते हैं, क्यूंकि सुबह 5 बजे सोते हैं . आइपिअल की पार्टियों में हमारा जाना कम्पलसरी है . जिन्होंने हमें खरीदा है, वो हमसे क्रिकेट के अलावा सब्जी काटने से लेकर दारू बेचने तक का काम ले सकतें हैं . सो उनकी पार्टी में जाकर सुबह 12 बजे उठते हैं . फिर देखते हैं की खास श्येद्यूल क्या है . मतलब साबुन के लिए मॉडलिंग करनी है या ब्यूटी क्रीम के लिए . फिर तैयार होकर निकल पड़ते हैं . 2 से शाम 7 बजे तक शूटिंग चलती है . शाम 7 के बाद आइपिअल के मैच हो लेते हैं . फिर मैच के बाद पार्टी . पार्टी के बाद उठना और निकल पड़ना तेल-साबुन बेचने . लाइफ बिजी हो गयी है .
सवाल- देखिये, बग़ैर रियाज़ और प्रक्टिस के तो आप कोई काम कायदे से नहीं कर सकते .
जवाब- बिलकुल सही कहा आपने . तेल-साबुन बेचने वाले ऐड का हम भारी रियाज़ करते हैं . 5 घंटे में 4 घंटे तो रियाज़ में ही निकलते हैं . 1 घंटा ही शूटिंग होती है . हम अपने काम के प्रती बहुत कमीटेड हैं .
सवाल- सवाल यह उठता है की आखिर खेल कहाँ है आपकी दिनचर्या में ? आप खेलते कब हैं ? मतलब प्रैक्टिस कब करते हैं ?
जवाब- देखिये हमारी कमाई में से 80 परसेंट कमाए इश्तेहारों से आती है, सो उस पर ध्यान देते हैं . आप किसी भी दिन हमारा रूटीन देख लीजिये, 5-7 घंटे तो इश्तेहारों में लगाते ही लगाते हैं .
सवाल- पर धोनी की टीम आइपिअल में जीत गई लेकिन 20-20 वर्ल्ड कप में हार गई, यह क्या बात हुए ?
जवाब- देखिये सवाल है की आइपिअल टूर्नामेंट ज्यादा महत्वपुर्ण है या वर्ल्ड कप टाइप टूर्नामेंट . आइपिअल से कितनी डांसरों को रोज़गार मिलता है . कितनी पार्टी करने वाली कम्पनीयों को रोज़गार मिलता है . वर्ल्ड कप वगैरह में न डांसरों को रोज़गार मिलता है न पार्टी करने वाली पार्टियों को .
सवाल- दिन के किस हिस्से में आप अपने देश को रखते हैं ? देश के लिए कब खेलते हैं ?
जवाब- हमने एनालिसिस करके पाता लगाया है की सबसे कम पैसा देश के लिए खेलने को मिलता है और सबसे ज्यादा हल्ला इसमें हार-जीत पर होता है . सो हमने आइपिअल हित में तय किया है की सारे खिलाड़ी देश के लिए खेलना बंद कर देंगे .
सवाल- आप बताइए की वर्ल्ड कप में हार से बचने का क्या तरीका है ?
जवाब- सिंपल, इसमें पार्टीसिपेट करने ही न जाएँ, तो हारेंगे कैसे. सिंपल तरीका यह है की वर्ल्ड कप वगैरह में खेलना बंद करना चाहिए . अब मेरा शूटिंग का टाइम हो रहा है .
इसके बाद खिलाड़ी क्रीम पाउडर लगाकर शूटिंग में बिजी हो गए .
लेखक- अलोक पुराणिक
Cricketers bahut laparwah ho gaye hain!!!!!
ReplyDeleteSirf paise ke peche bhagne lage hain cricketers!!!
ReplyDeleteIPL ne cricketaron ko lalchi bana diya hai@$%!!!
ReplyDelete