Thursday, June 17, 2010

प्ले नहीं है प्ले स्कूल

          वैसे  तो नाम उन स्कूलों का प्ले स्कूल है, पर उन स्कूलों में दाखिला प्ले नहीं है . 1 दोस्त  के बच्चे का एडमीशन ऐसे ही प्ले स्कूल में करवाने के लिए मैं गया . जी, 20,000 बस शुरू  में लगेंगे, फिर 3,000 रुपया महीना लगेगा-  प्ले स्कूल का मैनेजर बता रहा है . 
          देखिये, मैं आपसे मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज के एडमीशन की फीस नहीं पूछ रहा हूँ, मैं तो प्ले स्कूल की फीस पूछ रहा हूँ- मेरे दोस्त ने सवाल रखा . जी मैं तो प्ले स्कूल कि फीस ही बता रहा हूँ और आपको कन्सेशन वाली बता रहा हूँ . इधर डिस्काउंट दे रहे हैं हम . बगैर डिस्काउंट के फीस आपको बता दूं, तो आपका हार्ट फेल हो सकता है . सिर्फ 4 लाख की कार में आपके दोस्त आये हैं, हमारी फीस सुनकर तो यह दहल जायेंगे- मैनेजर ने दयालुतापूर्वक मामला साफ़ किया .
        प्ले स्कूल के मैनेजर ने पूछा- जी बताइए, आप अपने बच्चे को किन-किन एक्टिविटीज़ में लगाना चाहेंगे, माउंटेनियरिंग, अन्तरिक्ष विज्ञान . मेरे दोस्त ने कहा- अभी तो बच्चा सिर्फ एबीसीडी सीख जाये, बहुत है .
          आप बहुत बैकवर्ड हैं, जो 2-3 साल के बच्चे को सिर्फ एबीसीडी सिखाना चाहते हैं . वहां देखिये वो पैरंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा अपनी 3 बर्थडे पर एस्ट्रोनॉट बन जाये और आप हैं कि सिर्फ एबीसीडी के पीछे पड़े हैं . पुअर चैप- स्कूल मैनेजर ने डाटा . 
           ज़रा से बच्चे से क्या उम्मीद की जाये- मेरे दोस्त ने कहा . देखिये वो वाले पैरेन्ट्स चाहते हैं की बच्चा भरतनाट्यम की परफौरमेंस दे अपनी 2 बर्थडे पर . वह बच्ची जो रो रही है, उसकी मम्मी इस बात पर नाराज़ हैं कि रोने में उसके सुर ठीक नहीं लग रहे हैं . उन्होंने 50,000 रूपये खर्च किये उसे म्यूजिक सिखाने पर . अब वो चाहती हैं कि प्ले स्कूल में क्लासिकल सिंगिंग कॉम्पेटीशन हो, पर क्लासिकल गाने वाले ज्यादा बच्चे हैं ही नहीं . आप जैसे बैकवर्ड पैरेंट्स की वजह से इस तरह के कॉम्पेटीशन नहीं हो पाते . आप भी अपने बच्चे को प्लीज़ इनकरेज कीजिये न क्लासिकल गाने के लिए . 3 साल तो बहुत उम्र  है, क्लासिकल सीखने की - प्ले स्कूल का मैनेजर मेरे दोस्त को समझा रहा था . 
       बात में दम है, 3 साल तो अब बहुत बड़ी उम्र है . कई बच्चे तो 1 साल में भी भरतनाट्यम परफौरमेंस देने के लिए आतुर हैं, बल्कि वह तो कम हैं, उनके पैरंट्स  ज्यादा आतुर हैं. लेकिन मैं नहीं चाहता कि इस बच्चे पर इस उम्र में इतना सब बोझ पड़ जाये . आप इतने बैकवर्ड पैरेंट्स दिख रहे हैं कि मुझे लगता है 1 स्कूल आप जैसे पैरेंट्स को ट्रेनिंग देने के लिए भी खोलना पड़ेगा . आप वेट कीजिये, आपका एडमीशन उस स्कूल में करवाया जायेगा . आइये, बैकवर्ड पैरेंट्स स्कूल खुलने का इंतज़ार करें .



लेख़क- आलोक पुराणिक    
[APPNAME]

2 comments:

  1. भयानक स्थिति………………अब तो उस दिन का इंतज़ार करना पडेगा जब ये कहा जायेगा कि पैदा होने वाले बच्चे को अभिमन्यु की तरह पेट मे ही शिक्षा दी जायेगी तभी वो इस दुनिया मे जी पायेगा।

    ReplyDelete

Hi!!!!! You Are Free To Post Comment.